दिल्ली में आज से लगेगी बूस्टर डोज

नई दिल्ली- कोरोना की रोकथाम के लिए सोमवार से दिल्ली के सभी टीकाकरण केंद्रों पर बुजुर्गों और स्वास्थ्य कर्मियों को बूस्टर डोज मिलनी शुरू हो जाएगी। टीकाकरण के लिए सभी केंद्र तैयार हैं, बुजुर्गों को फोन पर मैसेज मिलना भी शुरू हो गया है। वैक्सीन के लिए बुजुर्गों को फिर से कोविन वेबसाइट पर पंजीकरण करने की जरूर नहीं। टीकाकरण केंद्र पर पहुंचने के बाद अपना मोबाइल नंबर बताते ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और बूस्टर डोज लग जाएगा। हालांकि यह तभी संभव हो पाएगा जब दूसरी खुराक लेने का समय नौ माह पूरा हुआ हो। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बूस्टर डोज उसी को दी जाएगी जिसकी दो खुराक पहले दी गई हों। अगर किसी ने कोविशील्ड की दो खुराक ली हैं तो उसे तीसरी खुराक कोविशील्ड वैक्सीन की ही मिलेगी। जिन्होंने कोवाक्सिन की खुराक ली है उन्हें इसी की एक और खुराक लेनी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारी, चार लाख फ्रंटलाइन वर्कर और पहले से बीमार बुजुर्गों की कुल आबादी करीब 3.80 लाख है। स्वास्थ्य कर्मचारी और फ्रंटलाइन वर्कर को एहतियात खुराक जल्दी लग सकती है क्योंकि इन्हें पिछले साल सबसे पहले जनवरी और फरवरी में वैक्सीन मिलने लगा था।