नई दिल्ली। आईपी यूनिवर्सिटी ने डिसबिलिटी एंड वर्क प्लेस एक्सेसिबिलिटी की चुनौतियों पर दो दिनों का मैनज्मेंट डिवेलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में डिसेबल्ड फ्रेंडली कल्चर को प्रमोट किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए गुजरात नेशनल यूनिवर्सिटी और दो एनजीओ सक्षम डिसबिलिटी और एटीएआर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. शालिनी गर्ग ने बताया कि इसके आयोजन का उद्देश्य डिसबिलिटी के बारे में लोगों को जागरुक करना और जागरूक करना था।