नई दिल्ली- आईपी यूनिवर्सिटी ने प्लेस्मेंट और इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रयोग करने के लिए इस फील्ड की प्रमुख एजेंसी एम युनी कैम्पस के साथ करार किया है। इस करार के तहत यूनिवर्सिटी प्लेस्मेंट और इंटर्नशिप के लिए ऑनलाइन पोर्टल शिगुल्ल का प्रयोग करेगी। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने कहा कि अपने देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उनको ढूंढना थोड़ा मुश्किल काम है। इस ऑनलाइन पोर्टल से यह काम थोड़ा आसान हो जाएगा। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलसचिव शैलेंद्र सिंह परिहार ने कहा की ऐसे समय में जब देश में डिजिटल यूनिवर्सिटी की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में काम चल रहा है, प्लेस्मेंट और इंटर्नशिप के लिए ऐसे ऑनलाइन पोर्टल की सख्त दरकार है। तेलंगाना सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस ऑनलाइन पोर्टल का खूब इस्तेमाल हो रहा है।