पूर्वी दिल्ली नगर निगम अपने पार्कों के रख-रखाव करने के उद्देश्य से बनाई गई योजना के तहत आईपी एक्सटेंशन के पास बने निगम के पार्क को स्वयं सेवी संस्थान को दे दिया।। आईपी एक्सटेंशन वार्ड की पार्षद अपर्णा गोयल,निगमायुक्त विकास आनंद ने बुधवार को निगम मुख्यालय में एनजीओ को इस संबंध में स्वीकृति पत्र और एग्रीमेंट सौंपा। अपर्णा गोयल ने कहा कि पार्कों के रख-रखाव के उद्देश्य के बनाई गई योजना के तहत क्षेत्र के पार्कों का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित हो सकेगा और इसके लिए निगम को कोई खर्च नहीं करना होगा। हाल ही में निगम द्वारा अपने पार्कों के रख-रखाव के लिए योजना बनाई थी जिसमें थर्ड पार्टी द्वारा पार्क में विज्ञापन लगाकर उससे होनी वाली आय से पार्क को मेंटेन करने का कार्य किया जाना था।