नई दिल्ली- दिल्ली के कैबिनेट मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदेह को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने हास्यास्पद और राजनीतिक पैंतरा बताया है। उनका कहना है कि केजरीवाल एक तरफ तो केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन जब वही एजेंसियां उनके विपक्षियों की जांच कर रही हैं तो उसका स्वागत कर रहे हैं। बिधूड़ी ने कहा है कि केजरीवाल और उनके साथियों की आदत है कि वे हर मुद्दे पर केंद्र को कोसते हुए हाय-हाय करने लग जाते हैं-चाहे वह इनकम टैक्स का नोटिस हो, ईडी की पूछताछ हो या फिर किसी एजेंसी द्वारा कोई जानकारी मांगी गई हो। आम आदमी पार्टी के नेताओं को बिना आग के भी धुआं-धुआं चिल्लाने की आदत है। नेता प्रतिपक्ष ने याद दिलाया कि कुछ महीने पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बाकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली है कि आप के नेताओं की लिस्ट बन रही है जिसमें वह खुद भी शामिल हो सकते हैं। उन सभी की गिरफ्तारी होगी और उनके खिलाफ मामले बनाए जाएंगे। इसके अलावा आप नेता आतिशी को इनकम टैक्स का एक नोटिस मिला तो आप नेताओं ने हो-हल्ला मचा दिया जबकि इनकम टैक्स विभाग रुटीन में हजारों नोटिस भेजता है। आप के चंदे के बारे में केंद्रीय एजेंसी ने नोटिस भेजा तो आप नेता पूरा दिन मीडिया में हाय-हाय चिल्लाते रहे जबकि वह भी एक नियमित प्रैक्टिस थी। बिधूड़ी ने कहा कि अगर केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोई गड़बड़ नहीं की तो फिर इस इस तरह रोने का मतलब क्या है। बिधूड़ी ने कहा कि एक तरफ तो केजरीवाल केंद्रीय एजेंसियों पर केंद्र सरकार के इशारे पर चलने का आरोप लगा रहे हैं और दूसरी तरफ वही एजेंसियां जब एक मुख्यमंत्री के सहयोगियों पर छापे मार रही हैं तो फिर उसकी वाहवाही भी कर रहे हैं। केजरीवाल पहले यह तय कर लें कि वह कहना क्या चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसा लगता है कि केजरीवाल को अब राज्यों के चुनावों में हार सामने नजर आने लगी है और अब वह वैसा ही हमदर्दी वाला कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं जैसा हर बार करते हैं। वह अपनी बेचारगी दिखाकर जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते रहे हैं। ऐसा लगता है कि जब उनका कोई मुद्दा नहीं चला तो वह अब राजनीतिक पैंतरेबाजी पर उतर आए हैं।