मुख्यमंत्री ने टीटीई की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि मुझे उस समय लगा था कि शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में दो-तीन साल लगेंगे। टीटीई टीम ने महज 8 महीने के अंदर इसको कार्यान्वित कर दिया और आज मिस्ड कॉल नंबर 9013585858 जारी किया जा रहा है। हमारे लगभग 400 शिक्षक तैयार हो चुके हैं। मिस्ड कॉल नंबर पर जो लोग भी मिस्ड कॉल करेंगे, उनको हम शिक्षक उपलब्ध कराएंगे। जनवरी 2022 में योग सिखाने का यह कार्यक्रम शुरू होगा। एक क्लास में 25 लोग हो तो अच्छा है, लेकिन इससे ज्यादा होंगे, तो और भी अच्छा है। मैं समझता हूं कि कम से कम 20 हजार लोग इस योग कार्यक्रम के जरिए योग करना शुरू कर देंगे। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह शानदार कार्यक्रम शुरू हो रहा है। मैं समझता हूं कि पूरे देश में यह अपने किस्म का पहला कार्यक्रम है।योग की क्लास में हिस्सा लेने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
दिल्ली सरकार ने जनवरी से शुरू होने जा रही योग की क्लासेज में भाग लेने के इच्छुक लोगों के लिए एक मोबाइल नंबर 9013585858 जारी किया है। जिस पर मिस्ड कॉल कर रजिस्टर कर सकते हैं।