नई दिल्ली- दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) के सभी 15 कैंपस में सोमवार से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू कर दी गईं। विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2021 में छात्रों के पहले शैक्षिक वर्ष की शुरुआत की। जिसमें 15 फुल टाइम डिप्लोमा, 4 पार्ट टाइम डिप्लोमा, 12 लेटरल एंट्री डिप्लोमा, 11 फ्लैगशिप डिग्री प्रोग्राम, कंप्यूटर इंजीनियरिंग एवं पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में 5 हजार से अधिक छात्रों को प्रवेश दिया गया। उधर, ऑफलाइन कक्षाएं की शुरूआत पर डीएसईयू की वीसी प्रो. नेहरिका वोहरा ने कहा कि आज के दिन का हम सभी पहले दिन से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दिसंबर में जब हमने डीएसईयू के पहले शैक्षणिक वर्ष के लिए ओरिएंटेशन आयोजित की थी। तभी से हम कैंपस में छात्रों को देखना चाहते थे। उन्होंने कहा कि कौशल विश्वविद्यालय होने के कारण हमने अपने कार्यक्रमों को अधिक व्यावहारिक व अनुभवात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया है। पूरी डीएसईयू की टीम ने महीनों तक सभी कार्यक्रमों को कुशलता पूर्वक रूप से चलाने की दिशा में काम किया है। इस बीच, हमने अपने सभी परिसरों में डिप्लोमा व डिग्री कार्यक्रमों के लिए भूमिकारूप व्यवस्था सुनिश्वित करने पर काम किया है। आज कैंपस में हमारे छात्रों को देखकर बहुत अच्छा लगा। वहीं, डीएसईयू रजिस्ट्रार अश्वनी कंसल ने कहा कि ऑफ़लाइन कक्षाओं के लिए कैंपस में छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारे लिए प्राथमिकता है। सभी परिसरों को नियमित रूप से साफ किया जाएगा एवं छात्रों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बता दें कि डीएसईयू दिल्ली का पहला कौशल-आधारित विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय युवाओं के लिए कौशल-आधारित कोर्स करने का अवसर प्रदान करता है।