दक्षिणी निगम अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली संपत्तियों पर अनाधिकृत निर्माण एवं अन्य कारणों से समय समय पर सीलिंग की कार्रवाई करता है जिसके कारण बहुत सारी संपत्तियां कई वर्षों से सील पड़ी हुई है एवं संपत्ति मालिकों द्वारा सील खोलने के लिए आवेदन देने के बावजूद भी सील खोलने की कार्रवाई नही की जा रही है, जिससे आम नागरिकों में भारी असंतोष है। यह बात दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन इन्द्रजीत सहरावत ने कही। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त प्रस्ताव बुधवार को निगम की साधारण सभा प्रस्तुत किया गया, जिसमें कहा गया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की सभा संकल्प करती है और निगमायुक्त को निर्देश देती है कि उन संपत्तियों को छोडक़र जिनकी सीलिंग किसी भी कोर्ट के आदेशानुसार हुई है बाकी सभी संपत्तियों की सील खोल दी जाए यह प्रस्ताव ध्वनि मत से प्रारित कर दिया गया।