नई दिल्ली- भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने स्वर्गीय हेमंत कुमार विश्नोई मार्ग का नामकरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पत्रकार हेमंत बिश्नोई से उनका संबंध 1969 से लगातार रहा और आज उनके नाम पर सडक़ का नामकरण करते हुए वे बहुत भावुक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय हेमंत कुमार विश्नोई नि:स्वार्थ भाव से विद्यार्थी परिषद से लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव और जेपी आंदोलन में 19 महीने तक जेल में रहे। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर डॉ श्याम सुंदर अग्रवालय विश्वास नगर के विधायक ओपी शर्मा, स्थाई समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, पूर्व महापौर निर्मल जैन, दिल्ली पत्रकार संघ के महासचिव, वरिष्ठ पत्रकार अमलेश राजू, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष हिमान्शी पांडे और भाजपा जिला अध्यक्ष शाहदरा रामकिशोर शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने की। महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि हेमंत बिश्नोई जी दिल्ली पत्रकार संघ के अध्यक्ष रहे थे और पत्रकारिता में भी वे एक मिसाल थे।