देवघर – गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि हेमंत सोरेन के शासनकाल में झारखंड की जनसांख्यिकी में बदलाव आ रहा है और आदिवासियों की आबादी में हिस्सेदारी घट रही है। भारतीय जनता पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से हो रही भारी घुसपैठ की वजह से झारखंड की आबादी में आदिवासियों की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत से घटकर 24 प्रतिशत पर आ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठिए राज्य में आदिवासी महिलाओं से शादी करने के बाद जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। शाह ने आरोप लगाया, हेमंत सोरेन नीत सरकार देश में सबसे भ्रष्ट है। संसाधनों को रेल डिब्बों और ट्रैक्टर का इस्तेमाल करके लूटा जा रहा है। राज्य की जनता इस सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी। न्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा राज्य की सभी 14 सीट पर जीत दर्ज करेगी। दुमका जिले में पिछले साल पीछा करने वाले एक व्यक्ति द्वारा 12वीं कक्षा की छात्रा को जिंदा जलाकर मारने के मामले का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा, आदिवासी लडक़ी की हत्या कर दी गई, जबकि हेमंत सोरेन सरकार तुष्टिकरण की राजनीति में शामिल है।