नई दिल्ली- कोविड19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए उपाध्यक्ष नई दिल्ली नगरपालिका परिषद सतीश उपाध्याय ने एनडीएमसी मुख्यालय पालिका केंद्र में मेरा मास्क मेरी सुरक्षा विषय पर पोस्टर का शुभारंभ किया। इस दौरान पालिका परिषद अध्यक्ष धर्मेन्द्र भी उपस्थति रहे। उपाध्याय ने बताया कि यह पोस्टर कोविड एक्शन ग्रुप दिल्ली द्वारा एनडीएमसी को निशुल्क डिजाइन और उपलब्ध कराया गया है। जन जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर को एनडीएमसी क्षेत्र और एनडीएमसी भवनों में प्रदर्शित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि दुकानदारों और ग्राहकों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए एनडीएमसी क्षेत्र के मुख्य बाजारों में इन पोस्टरों को बाजार व्यापारी संघों के अध्यक्षों, सचिवो और पदाधिकारीयो कि मोजूदगी में लक्ष्मीबाई नगर मार्केट, किदवई नगर मार्केट, पृथ्वीराज मार्केट, खान मार्केट, पंडरा रोड, पालिका बाजार और लोधी रोड मार्केट में लगाया गया है ।