नई दिल्ली-देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को इसकी पॉजिटिविटी दर बढक़र 4.59 फीसद पहुंच गई। वहीं रविवार को भी एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के 3194 नए मामले सामने आए। वहीं 1156 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1454121 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1420615 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 25109 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।
दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.73 फीसद है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढक़र 8397 हो गए हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 307 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 195, कोविड हेल्थ सेंटर में कोई मरीज नहीं और होम आइसोलेशन में 4759 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 307 हैं। कोरोना लक्षण के साथ आए 59 मरीज, एयरपोर्ट से आए कोरोना संक्रमित 10 मरीज, अस्पताल में भर्ती 238 कोरोना संक्रमित मरीज, दिल्ली के बाहर से आए 46 मरीज, दिल्ली के 202 मरीज, बिना ऑक्सीजन स्पोट के हलके लक्षण वाले 150 मरीज, ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हल्के लक्षण के साथ 94 और वेंटिलेटर पर भर्ती 4 गंभीर मरीज शामिल हैं।
दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शनिवार को 69650 टेस्ट हुए, जिसमें 4.59 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 59897 और रैपिड एंटीजन से 9753 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 32869207 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या बढक़र 1621 हो गई है।