पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का मौन धरना

नई दिल्ली- प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने सोमवार को दिल्ली के सभी जिलों के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुरक्षा में हुई चूक के खिलाफ  मौन प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है और वह उस देश की धरोहर होता है जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हर एक नागरिक की होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस द्वारा जानबूझकर की गई इस साजिश के कारण आज देश की जनता कांग्रेस की असलियत समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने षड्यंत्र रचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश की।

पंजाब में सिखों के अंदर हिन्दू.सिख को प्रधानमंत्री के खिलाफ भडकाया लेकिन उसमें नाकामयाब रहे। आज कुर्सी और देश के बीच कुर्सी को प्राथमिकता देने वाले राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी की सोच और कृत्य पूरा देश समझ चुका है। बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जान को जिस तरह से कांग्रेस ने गन्दी राजनीति का उदाहरण देते हुए खतरे में डाला है इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है और आज पंजाब सहित पूरा देश कांग्रेस के देश विरोधी सोच को जान चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस भूल को देश कभी माफ नहीं करेगा और आने वाले चुनाव में इसका जवाब पंजाब की जनता कांग्रेस को देगी। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भूपेन्द्र गोठवाल,सांसद डॉ. भोला सिंह,हर्ष मल्होत्रा,विधायक  अनिल बाजपेयी,ओपी शर्मा, लता सोढी सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी सहित मोर्चे के कार्यकर्ता मौजूद थे।