प्राइस सॉफ्टवेयर से परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आएगी तेजी 

नई दिल्ली- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना संक्रमित घरों से बायो मेडिकल वेस्ट के उठान और निपटान के विशेष कार्ययोजना बनाई है। क्षेत्र में बायोमेडिकल वेस्ट को उठाने के लिए दोनो जोनों द्वारा टीमे बनाई है जिसमें एक जन-स्वास्थ्य इंस्पेक्टर, क्षेत्र का मलेरिया निरीक्षक, एक डीबीसी और सफाई कर्मचारी शामिल होगे। इस संबंध में स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट उठाने के सभी कर्मचारी सेफ्टी गियर्स पहनेगे और सफाई कर्मचारियों का पीपीई किट पहनना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट उठाने से पहले डीबीसी द्वारा वेस्ट को सेनीटाइज्ड किया जायेगा और उसके बाद सफाई कर्मचारी द्वारा उसे पीले पॉलीथीन बैग्स में डालकर लॉक करके विशेष वाहन में स्वामी दयानंद अस्पताल स्थित निपटान केन्द्र में ले जाया जाएगा। स्थायी समिति अध्यक्ष ने बताया कि पीपीई किट और पीले पॉलीथीन बैग्स संबंधित जोन के सहायक आयुक्त द्वारा मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल वेस्ट को उठाने वाले वाहनों को वेस्ट के उठान से पहले और निपटान केन्द्र पर पहुंचाने के बाद में सेनीटाइज्ड किया जाएगा। कोरोना संक्रमित घरों के लिस्ट दैनिक रूप से निगम उपस्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त और एसएस ऑफिस को दी जाएगी। पंवार ने बताया कि मलेरिया इंस्पेक्टर सहायक मलेरिया इंस्पेक्टर कितने घरों से बायोमेडिकल वेस्ट उठाया गया इस संबंध में दैनिक रिपोर्ट निगम उप-स्वास्थ्य कार्यालय में देगा।