सरकार के तुगलकी रवैये से व्यापारियों की टूट गई कमर : नेता प्रतिपक्ष

नई दिल्ली- दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की करनी-कथनी में जमीन-आसमान का अंतर है। वह पंजाब में जाकर जो वादे कर रहे हैं, दिल्ली की आप सरकार उससे उलट काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह सफेद झूठ नहीं बोलने चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब में जाकर 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को एक -एक हजार रुपए महीना देने की बात कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली में सभी महिलाओं को आर्थिक लाभ देना तो बहुत दूर की बात है, पिछले चार साल से विधवाओं और बेसहारा महिलाओं को ही पेंशन नहीं मिल पा रही।

पेंशन न मिलने के कारण इन महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है। केजरीवाल पंजाब में मुफ्त बिजली की बात कर रहे हैं लेकिन दिल्ली में भले ही 200 यूनिट तक बिजली फ्री हो लेकिन उसके बाद जनता को घरेलू बिजली के लिए औसतन 8 रुपए प्रति यूनिट और कमर्शियल बिजली के लिए 18 रुपए प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है जो देश में सबसे ज्यादा है। इसी तरह वह पंजाब को नशा मुक्त कराने की बात कर रहे हैं लेकिन दिल्ली में नई शराब नीति के तहत गली-गली में हजारों शराब के ठेके खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जब अपने मुख्यमंत्री को इस तरह के वादे करते सुनती है तो वह हताश होती है और यह उसके जख्मों पर नमक छिडक़ने की तरह है। बिधूड़ी ने जनता को आगाह करते हुए कहा है कि दिल्ली का बजट 69 हजार करोड़ रुपए है और दिल्ली में हाईवे, मेट्रो का 50 फीसदी, पुलिस, उच्च शिक्षा, केंद्रीय विद्यालय, बड़े अस्पताल और पेंशन आदि का बड़ा खर्चा केंद्र सरकार करती है। इतना होने पर भी दिल्ली का विकास ठप्प पड़ा है।