नई दिल्ली- दिल्ली ग्राम पंचायत संघ के पंच प्रमुखों ने खतरनाक मांझे से पतंग उठाने से गांवों के युवकों एवं बच्चों को मना करने के लिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक गांव में युवाओं व बच्चों सेे खतरनाक मांझे से पतंग नहीं उठाने की अपील करने के लिए मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया। बैठक में संघ प्रमुख थान सिंह यादव 360 गांव की तरफ से आठ गांव के प्रमुख सुरेश शौकीन,विनोद शौकीन पीरागढ़ी,सुनील शर्मा मादीपुर, राजकुमार यादव ख्याला आदि ने सभी गांवों के युवाओं व बच्चों से अपील की गई कि वे खतरनाक मांझा से पतंग न उड़ाए और गांवों की दुकानों पर कोई भी ऐसा मांझा नहीं बेचे। क्योंकि हर वर्ष खतरनाक मांझे की चपेट में आकर कई लोगों की मृत्यु होती है और हजारों पक्षियों की जान चली जाती है। उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की कि दिल्ली में ऐसा मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसा मांझा बेचने से रोकने के लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय करें।