अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन सोमवार को दिल्ली में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया। इस दौरान सीबीआई के पूर्व निदेशक डीआर कार्तिकेयन ने विशेष रूप से महामारी के दौरान लोगों की मदद करने में आईएचआरओ की भूमिका की सराहना की। उन्होंने महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ  की भूमिका की सराहना करते हुए कहा की कोरोनाकॉल में मेडिकल स्टाफ  ने लोगों की मदद की सराहनीय है। उन्होंने कहा की कई डॉक्टरों ने तो चौबीस घंटे नि:स्वार्थ भाव से काम किया जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। आईएचआरओ के वल्र्ड चेयरमैन डॉक्टर नेम सिंह प्रेमी ने इंटरनेशनल हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के बारे बताया कि संस्था का मकसद लोगो को उनके मानवाधिकारों के प्रति उनको जागरूक करना और समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगो को उन्हें मुख्यधारा से जोडऩा है। इस दौरान जीवी राव, कार्मेल त्रिपाठी, रजिया इस्माइल,नीना गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।