नई दिल्ली- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर शनिवार को दक्षिणी निगम ने मध्य जोन के हरिजन कैंप लोधी रोड वार्ड 58 में स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन कर तीन स्वच्छ गली घोषित की। हरिजन कैंप लोधी रोड वार्ड 58 में घोषित इन स्वच्छ गली में सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग किया जाएगा और स्वच्छता पर विशेष बल दिया जाएगा। इस विशेष प्रयास से स्थानीय बच्चों के द्वारा उनके अभिभावकों को स्वच्छता व सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलाई गई । मौके पर ही 28 बच्चों द्वारा उनके अभिभावकों की शपथ का प्रमाणपत्र सौंपा गया, जिसमे लिखा गया है कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करेगे व गीले व सूखे कूडे को अलग-अलग करेगे। हरिजन कैंप लोधी रोड मे एक खुले स्थान पर कूड़ा फैकते थे उसे निगम द्वारा साफ कराकर, दीवारो पर स्वच्छता से संबंधित सुन्दर पेंटिंग बनाई गई। इसके अतिरिक्त एसडीएमसी ने आईटीसीडब्ल्युओडब्ल्यु और ब्रांड एंबेसडर के सहयोग से हरिजन कैंप, लोधी रोड पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन ने लगभग 35 स्थानीय बच्चों ने रुचि दिखाते हुए भाग लिया। दक्षिणी निगम ने आईटीसीडब्ल्युओडब्ल्यु और ब्रांड एंबेसडर के सहयोग से बच्चों को चित्रकला प्रतियोगिता के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए और सीपीआई एल फाउंडेशन के सहयोग से हरे और नीले रंग के कूड़ेदान और कपड़े के थैले वितरित किए। उपायुक्त मध्य जोन राधा कृष्ण ने बच्चों के लिए 2500 रुपए का नकद पुरस्कार वितरित किया। उपायुक्त राधा कृष्ण ने कहा कि नागरिकों को स्रोत पर कूड़े के पृथक्करण, गीले कूड़े की कंपोस्टिंग और सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सक्रिय सहभागिता से दक्षिणी निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग में सुधार किया जा सकता है। उन्होंनें कहा कि भविष्य में भी मध्य जोन में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि क्षेत्र को शत प्रतिशत कूड़ा मुक्त करने का और प्रयास किया जा सके।