दक्षिणी निगम ने प्रोजेक्ट हॉप व सोसायटी फॉर ऑल राउंड डेवलपमेंट के सहयोग से माता गुजरी अस्पताल तिलक नगर में
बनाए गए अत्याधुनिक आईसीयू वार्ड जनता बुधवार को जनता को समर्पित किया। इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान ने बताया की इस 10 बिस्तर वाले आईसीयू वार्ड में गंभीर रूप से बीमार व्याक्तियों के उपचार के लिए समस्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही इस वार्ड में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा उपलब्ध होगी।दक्षिणी निगम वित्तीय चुनौतियों व सीमित संसाधनों के बावजूद विभिन्न एनजीओ व संस्थानों के सहयोग से अपने अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में स्वास्थ्य सेवाएं विकसित कर रहा है। इस दौरान स्थायी समिति के अध्यक्ष बीके ऑबराय ने कहा कि दक्षिणी निगम द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार कर रहा है ताकि नागरिकों को बेहतर इलाज मिल सके। इस आईसीयू वार्ड में सभी बैड पर वेंटिलेटर, आक्सीजन व अन्य जरूरी मैडिकल सुविधाएं उपलब्ध है।