आशुतोष गंगल महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद मंडल के सहारनपुर.मुरादाबाद सेक्शन का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन,उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों भी उपस्थित थे। महाप्रबंधक ने बलिया खेडी से अपना निरीक्षण शुरू किया । उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर यार्ड एवं रेलवे कालोनी का निरीक्षण किया और पुननिर्मित आरपीएफ बैरेक का उद्घाटन भी किया। महाप्रबंधक विशेष रेलगाड़ी द्वारा रूडक़ी स्टेशन पहुंचे। रास्ते में उन्होंने चुडियाला व इकबालपुर के मध्य समपार संख्या 521 एवं रेलवे पुल संख्यार 1282 डाउन का गहन निरीक्षण किया। रूडकी स्टेसशन पर महाप्रबंधक ने परिसर और स्टाफ कालोनी का निरीक्षण किया । वे नजीबाबाद जाते हुए फजलपुर स्टेशन पर ठहरे। नजीबाबाद पहुंचने पर महाप्रबंधक ने स्टेशन, रेलगाडिय़ों की सफाई के लिए बने वाशिंग पिट, ड्राइवरों के लिए रनिंग रूम, यार्ड और स्टेशन के समीप एक लेवल क्रॉसिंग का भी निरीक्षण किया । उन्होंने हाल ही में अपग्रेडिड बवंबी को देखा । जिसमें यात्री सुविधाओं को बढ़ाया गया है । महाप्रबंधक ने धामपुर स्टेशन का निरीक्षण किया और बायो वैक्यूम टॉयलेट की कार्यप्रणाली को भी देखा । उन्होंने वहां सभी विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया । वहां एक नुक्कड़ नाटक को भी देखा। महाप्रबंधक ने मंडल में किए गए अच्छे कार्यों के लिए नकद पुरस्कार की भी घोषणा की, जिसमें बिंदू सिंह गेटमैन, रूडकी, मोहम्म यूनूस मेट, गैंग, इकबालपुर,एसके वर्मा, स्टेिशन अधीक्षक, रूडकी, मोहन सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, कार्य,रूडक़ी शामिल हैं ।