आम आदमी पार्टी (आप) के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि आम आदमी पार्टी के कड़े विरोध के बाद भाजपा शासित एमसीडी को घुटने टेकने पड़े। दिल्ली की तीन बड़ी संपत्तियों को बेचने के प्रस्तावों को या तो रद्द किया या टाल दिया। भाजपा राजनबाबू अस्पताल की जमीन, शालीमार बाग स्थित स्कूल की ज़मीन और सभी सामुदायिक भवनों को प्राइवेट माफियाओं को बेचने की तैयारी में थी। पाठक ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली को बेचने की भाजपा की मंशा को आम आदमी पार्टी कभी पूरा नहीं होने देगी। दिल्लीवालों के संघर्ष की जीत हुई, इस जीत के लिए सभी को बधाई देता हूं। दिल्लीवाले बदला लेगें और आगामी चुनाव में भाजपा के एक-एक नेता की जमानत जब्त करेंगे और एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की सरकार को लेकर आएंगे। दुर्गेश पाठक ने कहा कि सभी दिल्लीवालों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई। दिल्लीवालों ने जो जंग लड़ी, आज उसका परिणाम आ गया है। एमसीडी में शासित भाजपा ने इन सभी प्रस्तावों को या तो रद्द कर दिया, या तो कुछ वक्त के लिए टाल दिया है।