नई दिल्ली- भारत के सबसे प्रीमियम प्लाईवुड निर्माताओं में प्रमुख और सबसे अनुभवी कंपनी ड्यूरोप्लाई ने अपनी नई पहल ‘बियान्‍ड ब्‍लूप्रिंट्स’ पॉडकास्ट सीरीज़ लॉन्च की है। इस पॉडकास्ट सीरीज़ में इंटीरियर डिजाइनर्स और आर्किटेक्ट्स बताएंगे कि उन्हें यह प्रोफेशन अपनाने की प्रेरणा कहां से मिली और किन घटकों की मदद से उन्‍होंने अपनी डिजाइन फिलॉसफी को लगातार बेहतर बनाया है। ड्यूरोप्लाई के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर एचं चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव ऑफीसर श्री अखिलेश चितलांगिया इस अनोखी पॉडकास्ट सीरीज के मेज़बान हैं। इस पॉडकास्ट सीरीज में घरों की डिजाइनिंग की नई उभरती जरूरतों के बारे में बताया गया है। बढ़ती समृद्धि के साथ आज ज्यादा से ज्यादा भारतीय अपने घरों की इंटीरियर डिजाइनिंग प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर और आर्किटेक्ट्स से करा रहे हैं।आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनर्स के साथ साक्षात्कार के सभी वीडियो यूट्यूब पर ड्यूरो टीवी चैनल पर उपलब्ध हैं और पॉडकास्ट के सभी एपिसोड्स स्पॉटिफ़ाइ पर बियॉन्ड ब्लूप्रिंट्स सर्च करने पर पाए जा सकते हैं।ड्यूरोप्लाई के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर श्री अखिलेश चितलांगिया ने कहा,हमारा मानना है कि हर कोई बेहतर तरीके से डिजाइन किए गए घर में रहने का हकदार है, जो उनके व्यक्तिगत स्टाइल और पसंद की झलक पेश करता हो। बियॉन्‍ड ब्लूप्रिंट्स के साथ हमें इंटीरियर डिजाइन और आर्किटेक्टर की दुनिया की रहस्य की परतों को खोलने की उम्मीद है, जिससे डिजाइनिंग का कॉन्सेप्ट सभी की समझ में आएगा और सभी अपने घरों को खुद की पसंद के अनुसार डिजाइन करा सकेंगे।उन्होंने आगे कहा, हमारा लक्ष्य लोंगों को वह ज्ञान और प्रेरणा देना है, जिससे वह घर को दिखने में खूबसूरत बना सके और किसी खास मकसद से बनाए गए घर के किसी क्षेत्र को अपनी पसंद के आकार में ढाल सकें। इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के साथ दिलचस्प बातचीत के माध्यम से बियॉन्‍ड ब्लूप्रिंट्स का लक्ष्य हर भारतीय को अपने घर की डिजाइनिंग अपनी विचारधारा के अनुसार कराने की प्रेरणा देना है, जिससे डिजाइन किए गए घरों में उनके व्यक्तित्व की झलक मिले। यह पॉडकास्ट इंटीरियर डिजाइन में दिलचस्पी रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक मूल्यवान संसाधन है।”