नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में आगामी 25 फरवरी से 12 मार्च के बीच बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारितनाटक का मंचन किया जाएगा। नाटक देखने के लिए लोगों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन बैठने की सीमित के चलते इसकी बुकिंग ऑनलाइन करानी होगी। शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुनिया भर में बाबा साहब के करोड़ों प्रशंसक व अनुयायी हैं और उनमें से एक मैं भी हूं। उनके जीवन पर दुनिया का सबसे बड़ा शो दिल्ली में 25 फरवरी से शुरू होगा। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 12 मार्च तक चलने वाले इस भव्य नाटक के प्रतिदिन दो शो होंगे। जानेमाने कलाकार रोहित रॉय, बाबा साहब की भूमिका निभाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि जनता के लिए यह शो बिल्कुल मुफ्त है, लेकिन सीमित सीट होने के कारण टिकट पहले बुक करना होगा। सभी से अपील है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर नाटक देंखे और बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें। बता दें कि दिल्ली सरकार ने बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके जीवन पर भव्य संगीतमय नाटक आयोजित करने का निर्णय लिया था। पहले यह नाटक पांच जनवरी से शुरू होने वाला था, लेकिन ओमिक्रोन की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा था। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब ने पूरा जीवन संघर्ष किया। संघर्ष करके जिस तरह से उन्होंने गरीब व दलित लोगों के न्याय के लिए लड़ा और एक गरीब परिवार से निकल कर वे देश के कानून मंत्री बने और देश का संविधान लिखे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो शो का आयोजन किया जाएगा। पहला शाम शो 4 बजे होगा और दूसरा शाम 7 बजे आयोजित होगा। यह शो जनता के लिए बिल्कुल मुफ्त है।पूरी दुनिया के अंदर इस स्तर का शो पहली बार किया जा रहा है: केजरीवाल
सीएम ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर की भूमिका रोहित रॉय करेंगे। रोहित रॉय एक जानेमाने कलाकार हैं। यह एक बहुत बड़ा मेगा शो है, जिसमें 100 फुट बड़ा स्टेज है और उसके ऊपर 40 फीट का रिवाल्विंग स्टेज है। यह बहुत बड़ा शो है। मैं समझता हूं कि पूरी दुनिया के अंदर इस स्तर का शो पहली बार दिल्ली में किया जा रहा है। मैं आप सब लोगों से अपील करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग आएं। बाबा साहब के जीवन पर आधारित इस शो का आनंद उठाएं और बाबा साहब अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लें।