प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि नई आबकारी नीति के खिलाफ  दिल्ली के अलग-अलग जगह पर विरोध प्रदर्शन जारी है और हम इस प्रदर्शन को तब तक जारी रखेंगे जब तक अरविंद केजरीवाल अपनी जनविरोधी आबकारी नीति को वापस न ले लें। बुधवार को नारायणा ए ब्लॉक में दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के विरोध में पिछले 9 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे समाज सेवक मनोज राजपूत का अनशन तुड़वाने के बाद आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जिस संघर्ष के साथ इस नई आबकारी नीति का विरोध कर रहे हैं,वह काफी सराहनीय है लेकिन पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने आप मे एक संस्था है इसलिए हर किसी का ख्याल रखना हमारा कर्तब्य है। हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। आदेश गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली में एक भी नया ठेका नहीं खुलने देंगे और केजरीवाल सरकार द्वारा गलत तरीके से नशा कराना इस समाज के लिए काफी घातक है, जो भाजपा बर्दाश्त नहीं करने वाली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को विकास के नाम पर बौना साबित किया है। अभी तक के अपने 7 साल के कार्यकाल में दिल्ली में एक भी विकास का काम नहीं कर पाए लेकिन पूरी दिल्ली को नशे में डुबोने के लिए उनका अथक प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार की जनविरोधी नई आबकारी नीति के खिलाफ  जो 25 सदस्यी एक संघर्ष समिति बनाई गई है उन सदस्यों की अगुवाई में भाजपा का हर कार्यकर्ता इस नई आबकारी नीति का विरोध करेगा और दिल्ली में जो अशांति,कानून व्यवस्था को बिगाडऩे की कोशिश केजरीवाल सरकार द्वारा किया जा रहा है, उसे रोकने का काम करेगा।