नई दिल्ली- पुष्प विहार में समाधान अभियान और निगम द्वारा आयोजित मेरी आवाज ऐप लॉन्च करने के उपरांत दक्षिणी दिल्ली शिक्षा समिति की अध्यक्ष नीतिका शर्मा ने कहा कि मेरी आवाज ऐप अपने आप में अनूठी ऐप है जो बाल यौन उत्पीडऩ को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि यह ऐप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रिपोर्टिंग करती है और शिकायत करने वालों का कोई भी रिकॉर्ड उसमें नहीं रहता है। निगम के स्कूलों में यह ऐप लॉन्च होने से यहां के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। इस अवसर पर सजग फाउंडेशन के चेयरमैन हरिहर रघुवंशी ने कहा कि मेरी आवाज ऐप ना सिर्फ बाल यौन उत्पीडऩ को रोकेगी बल्कि यह लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए भी कारगर साबित होगी। इससे बच्चों के साथ अपराध करने वालों को पकडऩे में मदद मिलेगी। इस ऐप की उपयोगिता इसी से साबित होती है कि आधा दर्जन से अधिक सरकारी संस्थाओं में इसे उपयोग में लाया जा रहा है। समाधान अभियान की चेयरमैन अर्चना अग्निहोत्री ने कहा कि बच्चों में फैल रहे अपराधों को रोकने में मेरी आवाज की अहम भूमिका होगी क्योंकि यह ऐप तकनीकी रूप से बहुत बेहतर है। उन्होंने ने कहा कि अब समय आ गया है कि बच्चों के प्रति अपराध करने वाले लोगों को समाज के सामने लाया जाए। इस अवसर पर भारतीयम के श्रीनिवास कोटनी, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम शिक्षा विभाग की उप निदेशक मंजू खत्री, सब्बन खान,सरोज खत्री, शिखा मोहन, हेमा, गिन्नी सिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक और बच्चे मौजूद थे।