गुरुग्राम, नई दिल्ली – वायु सेना का गुरुग्राम में आयुद्ध डिपो इस बार के लोकसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बन रहा है। जिसकी जद में आने वाले लाखों परिवारों के सिर पर यहां से विस्थापित होने की तलवार वर्षो से लटकी हुई है। गुरुग्राम भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं खेल प्रकोष्ठ के सहसंयोजक मुकेश पहलवान लगातार इस कोशिश में लगे हैं कि किसी भी तरह यहां से लोगों को इतने बड़े पैमाने पर विस्थापित करने के बजाय आयुद्ध डिपो को ही यहां हटा कर किसी सुरक्षित जगह ले जाया जाए। क्योंकि पुरातन शीतला माता मंदिर, शीतला कालोनी, अशोक नगर, संजयग्राम, राजीव नगर, सपरौली गांव, चौमा गांव सहित दर्जन भर काॅलनी एवं हुड्डा मार्केट और सैक्टर 12,14, 17, जैसे कई पाॅस एरिया भी इस आयुद्ध डिपो के 900 मीटर के दायरे में आते हैं। जिनमें लाखों परिवार, कामर्शियल पैलेस, इंस्टीट्यूट, दुकानें, प्राचीन एवं धार्मिक स्थल इत्यादि पड़ते। जो यहां दशकों से रहते एवं कारोबार करते हैं। ऐसे में इनको हटाना न केवल बेहद अव्यवहारिक है बल्कि बहुत पेचीदा एवं कठिन है। स्थानीय लोगों की इसी मांग को लेकर मुकेश शर्मा पहलवान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत करा चुके हैं। इसके अलावा संसद की लोकलेखा समिति व‌ रक्षा मामलों की संसदीय स्थाई समिति के सदस्य व हिसार से सांसद रहे बृजेन्द्र सिंह से भी उन्होंने मुलाकात कर इस गंम्भीर मुद्दे के समाधान की गुजारिश की थी। राजनीति के जानकारों का कहना है कि यदि मुकेश शर्मा पहलवान इस मुहिम में कामयाब हो जाते हैं तो न केवल यहां के लाखों लोगों के लिए यह राहत की बात होगी बल्कि खुद भारतीय जनता पार्टी के लिए भी यहां सालों के लिए एक पककी राजनीतिक जमीन भी तैयार हो जाएगी। जिससे न केवल इस लोकसभा चुनाव में बल्कि इस साल के आखिरी क्वाटर में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को इसका पूरा लाभ मिलेगा। इस संबंध में मुकेश शर्मा पहलवान का कहना है कि वो लगातार यहां के लोगों तथा स्थानीय आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ मिलकर हर स्तर पर 900 मीटर की इस समस्या के समाधान की कोशिश में लगे हैं। चूंकि इस समय हरियाणा और केंद्र में भाजपा की सरकार है लिहाजा वही इस समस्या से लोगों को निजात दिला सकती है। यह समस्या कांग्रेस की देन है पर इसका हल भाजपा की सरकार जल्द ख़ोज लेगी। इसलिए हम सबको भाजपा नेतृत्व पर भरोसा और उसे मजबूत करने की जरूरत है।