नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा सियासी फेरबदल हुआ है. मनोहर लाल खट्टर ने आज यानी सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद नायब सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. नायब सैनी अब हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने पांच मंत्रियों के साथ शाम 5 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस संबंध में राजभवन पहुंचे नायब सैनी ने राज्यपाल से मुलाकात की थी.मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ पांच मंत्रियों ने भी शपथ ली है. कंवरपाल गूर्जर, मूलचंद शर्मा, जयप्रकाश दलाल व बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली.सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नाराज चल रहे हैं और उनको लगातार मनाने के प्रयास चल रहे हैं. अनिल विज विधायक दल की मीटिंग बीच मे छोड़कर अम्बाला चले गए थे.फिलहाल अनिल विज यहां नहीं पहुंचे हैं. उन्हें डिप्टी सीएम बनाएं जाने की अटकलें चल रही हैं.कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सैनी को हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों ने कुरूक्षेत्र में जश्न मनाया