बैंगलुरू – वाय-कॉम्बीनेटर द्वारा समर्थित ग्लोबल क्रिप्टो इन्वेस्टमेन्ट प्लेटफॉर्म मुद्रेक्स ने भारतीय निवेशकों के लिए यूएस बिटकॉयन स्पॉट ईटीएफ के लॉन्च की घोषणा की है।
निवेशक मुद्रेक्स के प्लेटफॉर्म पर न्यूनतम 4 लाख रूपए के साथ बिटकॉयन स्पॉट ईटीएफ में निवेश शुरू कर सकते हैं। मुद्रेक्स निवेशकों को व्यक्तिगत स्पॉट ईटीएफ चुनने, पर्सनलाइज़्ड बास्केट बनाने तथा बाजा़र पूंजीकरण के आधार पर पहले से सूचीबद्ध विकल्पों को चुनने में मदद करता है।पहले चरण में प्लेटफॉर्म चार स्पॉट ईटीएफ-ब्लैक रॉक, फिडेलिटी, फ्रेंकलिन, टेम्पलटन और वेनगार्ड को सूचीबद्ध करेगा। निवेशक एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेन्ट प्लान) या एकमुश्त (लम्प-सम) निवेश में से अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार विकल्प चुन सकते हैं। वे केवायसी प्रक्रिया पूरी कर मुद्रेक्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्पॉट बिटकॉयन ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। डिजिटल सम्पत्तियों के तेज़ी से बदलते परिवेश में निवेश का यह नया समाधान लाना मुद्रेक्स के लिए बड़ी उपलब्धि है।इस अवसर पर श्री एदुल पटेल, सीईओ एवं सह-संस्थापक, मुद्रेक्स ने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में बिटकॉयन ईटीएफ की बढ़ती मांग तथा हमारे प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स के बढ़ते रिक्वेस्ट के मद्देनज़र हमने भारतीय निवेशकों के लिए इस लॉन्च का फैसला लिया। हम निवेशकों को क्रिप्टो प्रोडक्ट्स की विविध रेंज में निवेश के विकल्प देना चाहते हैं, ताकि वे आज के डायनामिक डिजिटल सम्पत्तियों के दौर में सहज एवं सुलभ समाधान पा सकें। मुद्रेक्स भारतीय एवं यूरोपीय संघ की स्थानीय विनियामक संस्थाओं के पूर्ण अनुपालन में अपना संचालन करता है। यह प्लेटफॉर्म भारत में एफआईयू (फाइनैंशियल इंटेलीजेन्स युनिट) के साथ रजिस्टर्ड है और इसके पाय ईयू में वीएएसपी (वर्चुअल असेट सर्विस प्रोवाइडर) का लाइसेंस है। मुद्रेक्स ने इटली में ओएएम (ऑर्गैनिस्मो एजेंटी ई मेडिआटोरी) का रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया है।