उपमुख्यमंत्री ने छात्रों के साथ संवाद किया उनका उत्साहवर्धन
दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नन्हे बिजनेस स्टार्स को इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों पर शानदार सफलता
मिल रही है। 60 करोड़ रुपए की सीड मनी के साथ 11वीं-12वीं कक्षा में पढऩे वाले 3 लाख छात्र 51,000+ बिजनेस आइडियाज पर काम कर रहे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बिजनेस ब्लास्टर्स शो के पहले 2 एपिसोड में भाग लेने वाले छात्रों के साथ संवाद किया और उनका उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स को लेकर सरकार का विजन सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट डेवलप करना है। उनमे एंत्रप्रेन्योर माइंडसेट विकसित करना है ताकि वे जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर्स बन सकें। और अगर नौकरी करे भी तो खुद नौकरियों की लाइन में न लगे हो बल्कि उन्हें नौकरी देने के लिए कंपनियां लाइन में लगी हो। उन्होंने कहा कि बच्चों में इस माइंडसेट को केवल छोटी उम्र में ही डेवलप किया जा सकता है जब वे स्कूल में हों इसलिए सरकार अपने माइंडसेट करिकुलम के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट विकसित कर रही है ताकि ये बच्चे भारत को विकसित देश बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उधर, सिसोदिया से बातचीत के दौरान बच्चों ने साझा किया कि उन्हें उनके सोशल मीडिया हैंडल पर प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जहां लोगों ने उनके आइडियाज में इनवेस्टमेंट करने का प्रस्ताव रख रहे और उनकी टीम में शामिल होना चाहते हैं। बता दें कि इन छात्रों के शिक्षकों और स्कूल के प्रधानाचार्यों ने साझा किया कि बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम का हिस्सा बनने के बाद बच्चों की कम्युनिकेशन स्किल्स काफी बेहतर हो गई है। ये बच्चे अब एंटरप्रेन्योर्स की तरह बातें करने लगे हैं।