नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं। संक्रमण दर भी घटकर 3 फीसद के नीचे चले गए। एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 10 हजार के नीचे चले गए। हालांकि, कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों में ज्यादा सुधार देखा नहीं जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के 1604 नए मामले सामने आए। वहीं 3324 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 17 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1842523 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1806575 मरीज ठीक हो गए। जबकि 25969 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.41 फीसद है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 9979 रह गए हैं। विभाग के अनुसार होम आइसोलेशन में 7267 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 130 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 2 मरीज और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 976 मरीज भर्ती हैं। विभाग के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में 1037 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 61 मरीज कोरोना लक्षण के साथ और 976 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में से 404 मरीज आईसीयू पर, 358 मरीज ऑक्सीजन पर और 102 मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं। कोरोना संक्रमित में से 736 मरीज दिल्ली के और 240 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए शुक्रवार को 55824 टेस्ट हुए जिसमें 2.87 फीसद लोग संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 45285 और रैपिड एंटीजन से 10539 टेस्ट हुए। दिल्ली में अभी तक 35196130 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में घटते मामलों के साथ हॉटस्पॉट की संख्या घटकर 31825 रह गई है।