नई दिल्ली- पूर्वी दिल्ली नगर निगम पैसों की कमी के बावजूद अपने नागरिकों को बेहतर सुविधा सुविधाएं देने के लिए कृत संकल्पित है।स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा स्थान प्राप्त हो, इसके लिए अपने संसाधनों का पूरा-पूरा उपयोग कर रहा है। अपने अधीन क्षेत्र में स्थित सभी शौचालय पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्हें स्वच्छ, सुंदर तथा हर समय उपयोग में रहने लायक बनाए रखने के लिए, वहां उपलब्ध होने वाली हर वस्तु पर नजदीकी से निगरानी कर रहा है। बहुत ज्यादा संख्या में महिला शौचालयों का उपयोग होता पाया गया है, ऐसे लगभग 60 शौचालयों को चिन्हित किया गया है। उन सभी 60 महिला शौचालयों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर लगा रहा है, ताकि महिलाओं की निजता बनी रहे और जरूरत के समय उन्हें निजी उपयोग की वस्तुएं और उनके निस्तारण का स्थान व साधन सहजता से मिल सके।