नई दिल्ली- दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कोविड.19 की ड्यूटी में तैनात शिक्षकों और कर्मचारियों को वापस लौटने का आदेश दिया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि शिक्षक स्कूल में रिपोर्ट करें। बता दें कि ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन रामचंद्र एम सिंगारे द्वारा 26 फरवरी को एक ऑर्डर जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि सभी टीचर, आईटी असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जो भी कोविड-19 ड्यूटी में तैनात हैं, वे अपने संबंधित कार्यालय को ज्वाइन करें। लेकिन इसके बावजूद अब भी बड़ी संख्या में शिक्षक कोविड-19 की ड्यूटी में तैनात हैं। वहीं अब एक बार फिर शिक्षा निदेशालय ने इन शिक्षकों और कर्मचारियों को 17 मार्च तक स्कूल, ब्रांच और शिक्षा निदेशालय जहां भी वह पोस्टेड है बिना किसी फॉर्मल रिलीविंग लेटर के ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत कार्य कर रहे शिक्षक कोविड-19 के दौरान राशन वितरण, एयरपोर्ट ड्यूटी, ऑक्सीजन प्रबंधन, वैक्सीनेशन, चालान सहित तमाम प्रकार की ड्यूटी कर रहे हैं।