नई दिल्ली-महापौर मुकेश सुर्यान ने क्षेत्रीय उपायुक्त प्रदीप कुमार, नजफगढ़ जोन के अध्यक्ष सत्यपाल मलिक के साथ नजफगढ जोन के सागरपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया। विशेष रूप से उन्होंने सागरपुर वार्ड़ में विकसित किए जा रहे पार्क, निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग व डिस्पेंसरी का दौरा किया और कहा कि शीघ्र ही इन सुविधाओं का लोकार्पण किया जाएगा। महापौर मुकेश सुर्यान ने बताया कि निगम द्वारा सागरपुर वार्ड़ के जे. ब्लॉक में अति सुन्दर व आकर्षक पार्क विकसित किया जा रहा है। इस स्थान पर पहले कूड़े व मलवे का ढ़ेर लगा हुआ था, उसे हटाकर यह पर एक हरा-भरा पार्क बनाया गया है। इस पार्क में ओपन जिम, गजीबो, वाकिंग ट्रैक, बच्चों के लिए झूले आदि बनाए गए है। इसके अतिरिक्त महापौर ने गांधी मार्किट, सागरपुर में बनाई जा रही डिस्पेंसरी के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और कहा कि इस डिस्पेंसरी के बन जाने से क्षेत्र की जनता को उनके घर के समीप ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो पाएगी। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता पीसी मीणा, निदेशक उद्यान विभाग डॉ आलोक सिंह व निगम के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। महापौर मुकेश सुर्यान ने दयाल पार्क के प्राथमिक विद्यालय की निर्माणाधीन स्कूल बिल्डिंग का भी दौरा किया और बताया कि इस बिल्डिंग में बच्चों के स्मार्ट क्लासरूम व प्ले एरिया बनाया गया है। इसके अतिरिक्त स्कूल में टॉयलेट ब्लॉक का भी निर्माण किया गया है। साथ ही महापौर ने अधिकारियों के सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया और निर्देश दिए कि छोटी गलियों व सडक़ों की नियमित रूप से साफ -सफाई सुनिश्चित की जाए।