नई दिल्ली – अक्टूबर भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्लेटफाॅर्म अनएकेडमी ने यूपीएससी सीएसई उम्मीदवारों के लिए अल्टीमेट स्काॅलरशिप टेस्ट- अनएकेडमी ऐस के पहले संस्करण की घोषणा की है, जो यूपीएससी उम्मीदावारों को सहयोग प्रदान करने के लिए सबसे बड़ा स्काॅलरशिप टेस्ट है। यह टेस्ट इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह सिविल सर्विसेज़ के लिए छात्रों की प्रतिबद्धता को पहचान कर उन्हें ज़रूरी आर्थिक सहयोग प्रदान करेगा।

आज के प्रतिस्पर्धी दौर में यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने का सपना साकार करना बहुत मुश्किल होता है, अनएकेडमी ऐस इन छात्रों के लिए उम्मीद कीरण लेकर आया है। नई किअनएकेडमी ऐस में सफलता पाने वाले छात्रों के लिए परीक्षा में सफल होने की संभावना भी बढ़ जाती है। उन्हें बेहतरीन शिक्षकों से पढ़ने और विश्वस्तरीय लर्निंग का अनुभव पाने का मौका मिलता है। इस तरह वे अपने लक्ष्य के और करीब आ जाते हैं।

अनएकेडमी ऐस के मुख्य फीचर्सः

1. टाॅप 3 रैंकर्स को मिलेंगे रु 3.5 लाख के स्पेशल रिवाॅर्ड
2. अपनी 100 फीसदी ट्यूशन फी का रीफंड पाएं
3. ऑल इंडिया रैंक
4. टेस्ट के शहरः दिल्ली एनसीआर और प्रयागराज
5. टेस्ट की दिनांकः 5 नवम्बर 2023
6. समयः दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक

अनएकेडमी हमेशा से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्व शिक्षा पाने में पूरा सहयोग देती है। यह स्काॅलरशिप टेस्ट इसी दिशा में एक और कदम है। अनएकेडमी का उद्देश्य शिक्षा के आर्थिक बोझ को कम कर छात्रों को देश के भावी लीडर्स के रूप में विकसित करना है।

इस प्रतिष्ठित स्काॅलरशिप टेस्ट के लिए रजिस्टर करने की अंतिम दिनांक 29 अक्टूबर 2023 है।