नई दिल्ली-पंजाब में ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी मुख्यालय पर समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने सरदार भगवंत मान को पंजाब का सीएम बनने की बधाई देते हुए कहा कि पहले दिल्ली में इंकलाब हुआ, आज पंजाब में इंकलाब हुआ, अब पूरे देश में इंकलाब होगा पिछले 75 साल से अंग्रेजों वाला सिस्टम चल रहा था। पिछले सात साल में यह सिस्टम बदला है। अब गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने लगी है और बाबा साहब व भगत सिंह का सपना पूरा होने लगा है। आज नतीजों के जरिए जनता ने बता दिया कि केजरीवाल आतंकवादी नहीं है, आतंकवादी तो तुम लोग हो, जो सारे मिलकर देश को लूट रहे हो। केजरीवाल ने कहा कि आज हम लोगों को संकल्प लेना है कि हम नया भारत बनाएंगे जहां एक इंसान, दूसरे इंसान से प्यार-मोहब्बत करेगा। हम एक ऐसा भारत बनाएंगे, जहां नफरत की कोई जगह नहीं होगी। कोई भूखा नहीं सोएगा और सभी सुरक्षित होंगे। आने वाला समय भारत का है और भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से अब कोई नहीं रोक सकता है।पंजाब विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर  राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी मुख्यालय पर समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। समर्थकों को संबोधित करते हुए  कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया। आई लव यू पंजाब। सुखबीर सिंह बादल हार गए, कैप्टन साहब हार गए, चन्नी साहब हार गए, प्रकाश सिंह बादल साहब हार गए, नवजोत सिंह सिद्धू हार गए और बिक्रम सिंह मजीठिया हार गए। यह बहुत बड़ा इंकलाब है। पंजाब के अंदर आज बड़ी-बड़ी कुर्सियां हिल गईं भगत सिंह ने एक बार कहा था,आजादी मिलने के बाद अगर हमने केवल अंग्रेजों को भगा दिया और सिस्टम नहीं बदला, तो कुछ नहीं होने वाला है दुख की बात है कि पिछले 75 साल से इन पार्टियों और इन नेताओं ने वही अंग्रेजों वाला सिस्टम रखा था। ये देश को लूट रहे थे। कोई स्कूल-अस्पताल नहीं बनाए। लोगों को जानबूझ कर गरीब रखा गया। पूरा का पूरा वही अंग्रेजों वाला सिस्टम चल रहा था। आम आदमी पार्टी ने पिछले साल साल के अंदर यह सिस्टम बदला है। हमने ईमानदार राजनीति की शुरूआत की है।  कहीं कोई बीमार दिखे, कोई मुसीबत में दिखे, तो उसकी मदद करो मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाला समय भारत का समय है और भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से अब कोई नहीं रोक सकता है।पंजाब विधानसभा चुनाव में आज ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर दिन भर जश्न में डूबा रहा वैसे तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थन मतदान के बाद से ही आश्वस्त थे कि पंजाब में ऐतिहासिक जीत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, फिर भी सभी को मतगणना के परिणाम का बेसब्री से इंतजार था। आज सुबह जब मतगणना की शुरूआत हुई और शुरूआत से ही आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली, तो नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसे-जैसे सूरज उपर उठता गया, पंजाब में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत की ओर बढ़ती गई। करीब दो घंटे की मतगणना के बाद साफ हो गया कि पंजाब में सरदार भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बन रही है। जीत की खुशी से उत्साहित पार्टी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक  मुख्यालय पहुंचना शुरू कर दिए। दोपहर होते-होते पार्टी मुख्यालय में बड़ी तादात में वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक पहुंच गए।पार्टी मुख्यालय में सुबह से ही जश्न का माहौल था। जैसे-जैसे जीत सुनिश्चित होती गई, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह बढ़ता गया। समर्थकों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई देने के साथ ही ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके।