नई दिल्ली- आईपी यूनिवर्सिटी ने छात्रों को ड्रोन और आर्टिफशिल इंटेलिजेन्स के क्षेत्र में ट्रेनिंग देने के लिए इस फ्रील्ड की प्रमुख कंपनी एवीएशन इंडिया के साथ करार किया है। इस करार के तहत यूनिवर्सिटी के छात्र इन दोनों डोमेंस में वल्र्ड क्लास प्रशिक्षण पा सकेंगे तथा स्किल डिवेलप्मेंट के नए आयाम खोलेंगे। इस करार पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा और बोर्ड ऑफ एवीएशन के कार्यकारी निदेशक आशु गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव शैलेंद्र सिंह परिहार विशेष कार्य अधिकारी मनोज कुमार,प्रो. प्रवीण चंद्रा भी मौजूद थे। एवीएशन इंडिया देश में एवीएशन स्पोट्र्स और चैंपियनशिप को प्रमोट करने करने की दिशा काम कर रही है। इस करार से यूनिवर्सिटी के छात्रों को एवीएशन स्पोट्र्स के क्षेत्र की विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रिय चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा और ड्रोन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स के छेत्र में करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद मिलेगी।