आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आठवां, हमने गारंटी तीर्थ यात्रा की गारंटी दी थी। हर उत्तराखंड के निवासी को अयोध्या जी के दर्शन करवाएंगे। मुस्लिम धर्म के लोगों को अजमेर सरीफ के दर्शन कराएंगे। दिल्ली के अंदर हमारी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना है। जिसके तहत अब तक करीब 40 हजार लोग अगल अलग स्थानों की तीर्थ यात्रा करके आ चुके हैं। जब वो तीर्थ यात्रा से वापस लौटते हैं, तो वे बहुत खुश होते हैं। सिख धर्म के लोगों को हम करतारपुर साहब का दर्शन कराने ले जाएंगे। हम उत्तराखंड को हिंदुओं की अतर्राष्ट्रीय अध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे। इससे यहां पर पर्यटन बहुत बड़े स्तर पर बढ़ेगा और हमें उम्मीद है कि इससे हजारों बच्चों को रोजगार मिलेगा। नौवां, हमने सैनिक 34 साल की उम्र में फौज से सेवानिवृत्त हो जाते हैं। उसके बाद कोई सिक्युरिटी एजेंसी में नौकरी तलाशता है, तो कोई कहीं और नौकरी तलाशता है। 17 साल जब वो फौज में रहते हैं, तो उनको मेडिकल व इंजीनियरिंग समेत अन्य चीजों का बहुत ज्यादा अनुभव होता है। फौज से निकलने के बाद देश के प्रति बहुत निष्ठावान होते हैं। हमने तय किया है कि जो भी सेवानिवृत्त होकर आते हैं, उन सभी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सरकार यह उन पर एहसान नहीं कर रही है। हमें लगता है कि सरकार का यह बहुत बड़ा संपत्ति है, जो खराब हो रहा है। इस संपत्ति का हम उत्तराखंड के नव निर्माण में इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली का रहने वाला कोई भी सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है या दिल्ली पुलिस का कोई भी जवान किसी ऑपरेशन में शहीद होता है, तो उसको एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाती है। दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड का रहने वाला कोई भी फौजी या पुलिस वाला किसी ऑपरेशन में शहीद होता है, तो उनको हम एक-एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देंगे।