आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीसरा प्वाइंट रोजगार है। दिल्ली में पिछले कुछ वर्षों में हमने दस लाख बच्चों को रोजगार मुहैया कराए हैं। हमें करना भी आता है और हमारी नीयत भी है। आज उत्तराखंड के अंदर सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। एक सरकारी नौकरियां हैं, जिसमें भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा है। रिश्वत के बिना सरकारी नौकरी मिलती नहीं है। या फिर आप मंत्री या विधायक के दोस्त, रिश्तेदार होने चाहिए या फिर रिश्वत देने के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए। इसे खत्म करेंगे। उत्तराखंड के हर युवा को सरकारी नौकरी में बराबर का अवसर मिलेगा और बिना रिश्वत व सिफारिश के नौकरियां मिलेंगी। प्राइवेट सेक्टर के अंदर बहुत बड़े स्तर पर नौकरियां तैयार की जा सकती हैं। जैसे दिल्ली के अंदर हमने दस लाख बच्चों को नौकरियां दीं, उसी तरह उत्तराखंड में भी हम नौकरी देंगे। जब तक नौकरी नहीं मिलती, पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। चौथा, 18 साल से उपर की उम्र की हर महिला को एक-एक हजार रुपए देंगे। पांचवां, स्कूल है। आज पूरा देश और पूरी दुनिया यह मानती है कि दिल्ली शिक्षा के मामले में अग्रणी है। सरकारी स्कूलों को शानदार कर दिया। अब गरीबों और अमीरों के बच्चों को दिल्ली में एक जैसी शिक्षा मिलती है। एक ही डेस्क पर अफसर, जज और रिक्शेवाले के बच्चे बैठ कर पढ़ते हैं। उत्तराखंड के अंदर आज सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल है। सरकारी स्कूल खंडहर बने हुए हैं। गरीबों के बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है। गरीबों के बच्चे गरीब रह जा रहे हैं। हमारी सरकार आएगी, तो उत्तराखंड में भी सरकारी स्कूल अच्छे करेंगे। हमें करने आते हैं और हमें ही यह करने आते हैं, और किसी पार्टी को नहीं करने आते हैं। उनकी नीयत भी खराब है। दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड के सरकारी स्कूल भी अच्छे करेंगे और सबके लिए शिक्षा मुफ्त होगी। जिसके पास पैसा नहीं है और इस देश में पैसा हो गया, उसको अच्छी शिक्षा का अधिकार है और यह अधिकार आम आदमी पार्टी की सरकार देगी।