बेगूसराय – चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने दोस्ती को कलंकित कर के रख दिया. जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को उसके घर से बुलाकर उसपर फायरिंग कर दी. इस जानलेवा हमले के बाद गंभीर अवस्था में युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घायल का नाम गुलशन बताया जा रहा है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा स्थित दियारा की बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव के रहने वाले सूरज पासवान के बेटे के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात उसका दोस्त आया था और घर से बुलाकर अपने साथ लेकर बाहर चला गया. उन्होंने बताया कि पिंकेश और गुलशन दोनों दोस्त मिलकर पहले शराब पार्टी की. उसके बाद पिंकेश ने अपने ही दोस्त गुलशन कुमार को जान मारने की नीयत से गोली मारकर घायल कर दिया. परिजनों ने बताया कि काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटा, तो खोजबीन किया गया. इसमें पता चला कि पिंकेश कुमार के द्वारा गुलशन कुमार को जान मारने की नीयत से गोली मारकर घायल अवस्था में दियारा में छोड़ दिया है. आनन फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे एक जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.परिजनों ने यह भी बताया कि पिंकेश कुमार और गुलशन कुमार में काफी गहरा दोस्ती थी. पिंकेश कुमार गुलशन कुमार को जान मारने की नीयत से ही घर से बुला कर ले गया. पहले उसको शराब पिलाया फिर बाद में उसे गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की. फिलहाल, इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को लगी. वहीं, मुफस्सिल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.