नई दिल्ली- पालिका परिषद के कुछ आवास परिसरों के अंदर और बाहर से बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद विशेष रूप से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के क्वार्टरों बाबू धाम.चाणक्यपुरी, बाल्मीकि बस्ती.मंदिर मार्ग और पालिका धाम.गोल मार्किट में प्रमुख रखरखाव एवं सुधार कार्यों को शुरू करेगी। यह जानकारी एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दी। उपाध्याय ने बताया कि 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन को राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में पूरे देश में शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री ने स्वयं वाल्मीकि बस्ती, मंदिर मार्ग पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी । उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से विशाखा सैलानी. सदस्य. पालिका परिषद् के साथ पिछले साल अक्टूबर 2021 के महीने में वाल्मीकि बस्ती. मंदिर मार्ग का दौरा किया और पाया कि इन क्वार्टरों की बिगड़ती स्थिति के कारण कॉलोनियों के निवासी चिंतित हैं और इसका रखरखाव का काम तत्काल प्रभाव से किया जाना चाहिए। उपाध्याय ने बताया कि वाल्मीकि बस्ती आवास परिसर मंदिर मार्ग में झुकी हुई बालकनियों के सुदृढ़ीकरण, एमएस फ्रेमवर्क, सिरेमिक ग्लेज्ड दीवार और फ्लैटों, सीढिय़ों और ओवरहेड आरसीसी टैंकों में फर्श की टाइलें, मौजूदा एमएस लगभग 7.5 करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट प्लास्टर के साथ ग्रिट वॉश प्लास्टर को बदलकर सीढिय़ों में सुधार के लिए सीवरेज और ड्रेनेज लाइनों के प्रतिस्थापन के बाद वैक्यूम डीवाटरिंग सीसी फुटपाथ बिछाना इत्यादि शामिल होंगे। इस तरह अन्य चिंहित क्वार्टरों में रखरखाव का कार्य किया जाएगा।