नोएडा- भारत के सबसे तेज़ी से विकसित होते ईवी ब्राण्ड ओकोया ईवी ने मोटोफास्ट के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है, इस तरह कंपनी ने पारम्परिक ई-स्कूटर को आधुनिक ‘स्कूबाईक’ डिज़ाइन के साथ नई पहचान दी है। यह डिज़ाइन बाईक और स्कूटर के संयोजन के रूप में उपभोक्ताओं को नया अनुभव प्रदान करेगा, वे स्कूटर पर बाईक की सवारी का लुत्फ़ उठा सकेंगे, साथ ही यह ईवी आरामदायक राइड के साथ हैंडलिंग का भी बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। एक बार चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 110-130 किलोमीटर की शानदार रेंज देता है और लोडिंग क्षमता के आधार पर अधिकतम 70 किलोमीटर प्रतिघण्टा की स्पीड पकड़ लेता है। अनूठे डिज़ाइन, शानदार फीचर्स एवं सुरक्षा के सख्त मानकों के साथ यह प्रोडक्ट परिवहन का स्टाइलिश, फीचर्स से भरपूर एवं सुरक्षित समाधान उपलब्ध कराता है। फीचर्स से भरपूर मोटोफास्ट रु 1,36,999 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। यह सात शानदार रंगों- सयान, रस्टी ओरेंज, रैड, व्हाईट, सिल्वर, मैट ग्रीन और ब्लैक में आता है।
नए लॉन्च किए गए मोटोफास्ट के बारे में बात करते हुए डॉ अंशुल गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने कहा ‘‘हमने पाया कि सुरक्षा के साथ-साथ हमारे उपभोक्ता आधुनिक फीचर्स की भी उम्मीद रखते हैं। उनकी इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए हम आधुनिक फीचर्स से युक्त स्टाइलिश स्कूबाईक लेकर आए हैं, जो उन्हें सुरक्षित एवं सबसे आरामदायक राईड का अनुभव प्रदान करेगा। हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को नई एवं सुरक्षित तकनीक से लाभान्वित करना है, फिर चाहे वह बैटरी हो या आधुनिक फीचर्स। ओकोया ईवी सिस्टम में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तत्पर है, यह स्कूटर 2300 वॉट का पीक पावर आउटपुट देता है। यह आधुनिक एलएफपी बैटरी टेक्नोलॉजी, ड्यूल बैटरी सिस्टम वाले 3.53 किलोवॉट घण्टा की क्षमता के साथ आता है। यह टेकनोलॉजी खासतौर पर भारत के उंचे तापमान वाले जलवायु में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए स्कूटर में एक इंसीडेंट बज़र दिया गया है, जो थर्मल रनअवे से 5 मिनट पहले एलर्ट देता है।