नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मई को आठ साल पूरे होने पर दिल्ली के कृष्णा नगर में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और सांसद गौतम गंभीर भी ने संबोधित किया। आदेश गुप्ता ने कहा कि अपने आठ सालों के कार्यकाल में जिसमें कोरोना जैसी महामारी को भी देश ने झेला है, लेकिन बावजूद उसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कुशल नेतृत्व और अनुभव से देश को एक नई दिशा दी है। भारत आज इतने बड़े महामारी के संकट से सिर्फ उबरा नहीं है बल्कि उसका कम और सीमित संसाधनों के बावजूद डटकर मुकाबला किया है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है। आदेश गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ ऐतिहासिक फैसले ही नहीं बल्कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल जैसे फैसले भी लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मूलमंत्र जीवन की सुगमता प्रत्येक नागरिक का अधिकार है, पर हमेशा से काम किया है। इसलिए देश में इतनी बड़ी महामारी आने के बाद भी कोई भुखा नहीं सोया और मोदी सरकार ने मुफ्त राशन देकर लोगों को भुखमरी से बचाया। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान शुरु हुई मुफ्त राशन वितरण योजना पिछले दो सालों से लगातार जारी है लेकिन बेहद शर्म की बात है कि दिल्ली की गरीब जनता को उसका लाभ सिर्फ इसलिए नहीं मिल पा रहा है क्योंकि यहां पर केजरीवाल सरकार ने उस योजना को लागू ही नहीं होने दिया। आदेश गुप्ता ने कहा कि देश के 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला जिसमें दिल्ली के भी 55 लाख लोग आते हैं, लेकिन 2019 में विधानसभा के अंदर वायदा करने के बाद भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में एक वरदान साबित हुई है। यमुना सफाई की जिम्मेदारी जो दिल्ली सरकार की है, लेकिन उसका टेंडर पास कराने में केजरीवाल सरकार 29 महीने लगा दिए। केंद्र सरकार द्वारा 2419 करोड़ रुपये देने के बाद भी आज स्थिति यमुना की पहले से भी बदतर हो गई है। राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि ओखला के अंदर एशिया का सबसे बड़ा एसटीपी प्लांट लगाने का काम मोदी सरकार ने किया है जिसमें लगभग 60 करोड़ लीटर पानी शुद्ध होगा।