प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में राजघाट के सामने प्रदेश भाजपा सहित अलग-अलग धर्मों के सभी साधू संतगण एवं समाजिक संगठनों की उपस्थिति में केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ सदबुद्धि प्रार्थना सभा आयोजित की गई ताकि अरविंद केजरीवाल को बर्बाद होती दिल्ली के लिए सदबुद्धि मिले और नई आबाकारी नीति वापस हो सके। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश भाजपा का यह संकल्प है कि दिल्ली में जो पुरानी 250 दुकानें हैं, उसके अलावा कोई भी नई दुकानें हम खोलने नहीं देंगे। आने वाले समय में हम 15 लाख हस्ताक्षर कराएंगे जिसमें दिल्ली के युवा, महिला, साधू संत एवं समाज के गणमान्य शामिल होंगे और उसे महामहीम राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी। अगर फिर भी नई शराब की नीति वापस नहीं ली गई तो 3 जनवरी को पूरी दिल्ली में चक्का जाम किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि देश में असली स्वराज लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अरविंद केजरीवाल आज शराब माफियाओं के साथ दिल्ली को बर्बाद करने वाली नई आबकारी नीति का सहारा लेकर हजारों करोड़ों रुपये का घोटाला कर रहे हैं। सत्ता के नशे में चूर केजरीवाल ने 7 साल पहले अपनी खुद की लिखी किताब में कहा था कि एक शराब की दुकान खोलने के लिए नेताओं और अफसरों को घूस दिए जाते हैं इसलिए क्या आज केजरीवाल बताएंगे कि उन्होंने 850 शराब की दुकानें खोलने के लिए कितने करोड़ रुपये लिए हैं। उनकी पार्टी और उनके नेताओं ने कितने रुपये का बंदरबांट किया है। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शराब के ठेकेदारों के साथ मिलकर पूरी तरह से भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया है। अब दिल्ली की जनता अपनी इच्छा अनुसार शराब नहीं पीएगी बल्कि अब शराब का ब्रांड और कीमत शराब माफिया और ठेकेदार निर्धारित करेंगे। जिसमें भ्रष्टाचार होने की पूरी संभावनाएं हैं।