नई दिल्ली- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध कॉलेज ऑफ आट्र्स को डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में विलय कर दिया है। इस संबंध में दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ हायर एजुकेशन ने डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कॉलेज ऑफ आट्र्स में दाखिला शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत कॉलेज ऑफ आट्र्स में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत बैचलर ऑफ फाइन आट्र्स और मास्टर ऑफ फाइन आट्र्स में दाखिला हो सकेगा। बता दें कि कॉलेज ऑफ आट्र्स को डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय से विलय करने को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, डीयू एक्सीक्यूटिव काउंसिल की सदस्य डॉ सीमा दास ने कहा कि कॉलेज ऑफ आट्र्स डीयू का अभिन्न अंग है। कॉलेज ऑफ आट्र्स को पहले की तरह ही चलने दिया जाए। डीयू और दिल्ली सरकार मिलकर कॉलेज ऑफ आट्र्स की समस्या का निदान कर सकती है। दिल्ली सरकार अपना खुद कोई कॉलेज ऑफ आट्र्स के समांतर कॉलेज बनाए, न कि इसे डीयू से छीनकर डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय में जोड़ दे। कॉलेज ऑफ आट्र्स देश का नामचीन कॉलेज डीयू की छत्रछाया में ही रहकर बना है।