नई दिल्ली-दक्षिणी नगर निगम द्वारा जनता को दी जा रही सुविधाओं का फीडबैक लेने के लिए दक्षिणी दिल्ली के महापौर मुकेश सुर्यान ने शुक्रवार को उत्तम नगर वार्ड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय पार्षद आभा चौहान भी उपस्थित रही। महापौर ने स्थानीय निवासियों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित समाधान करने को कहा। महापौर ने निरीक्षण के दौरान वार्ड़ के वाणी विहार, संजय एंक्लेव, परम पुरी, शुक्र बाजार, किरण गार्डऩ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और निर्देश दिए कि अतिरिक्त सफाई सैनिक तैनात कर, छोटी सडक़ो व गलियों की नियमित रूप से साफ-सफाई की जाए। महापौर क्षेत्र ने टीकाकरण केन्द्र का भी दौरा किया और केन्द्र पर आये नागरिकों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सुनिश्चित किया कि केन्द्र पर टीकाकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी निगम ने कोरोना से बचाव के लिए अबतक 20 लाख से अधिक टीके लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि निगम ने टीकाकरण अभियान को तेज करते हुए अपने 125 टीकाकरण केन्द्रों पर अधिक से अधिक संख्या नागरिकों को टीके लगा रहा है। निगम के सभी केन्द्रों पर टीकाकरण को लेकर उचित प्रबंध किए गए है और निगम के डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की निगरानी में टीकाकरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की जा रही है। निगम के अस्पतालों, विभिन्न डिस्पेंसरियों और स्कूलों मे कोविड टीकाकरण केंद्र चल रहे है।