नई दिल्ली- अपनी मांगों को लेकर लम्बे वक्त हड़ताल करने वाली आंगनवाड़ीकर्मियों ने हड़ताल को तात्कालिक तौर पर स्थगित करने और एलजी के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देने का फैसला लिया। इसके साथ ही आंगनवाड़ीकर्मियों की यूनियन सोमवार को टर्मिनेशन के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील डालेगी। रविवार को इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन की मीडिया प्रभारी वृषाली ने कहा कि तो हड़ताल में शामिल होने वाली कई महिलाओं को डिपार्टमेंट टर्मिनेशन की नोटिस थमा रही है। लेकिन, डिपार्टमेंट के वे अधिकारी भी, जो महिलाओं को टर्मिनेशन दे रहे हैं, जल्द ही अपनी नौकरी से हाथ धो बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इस गैर-कानूनी टर्मिनेशन के साथ-साथ डिपार्टमेंट हड़ताल में शामिल महिलाओं से माफीनामे भी लिखवा रहा है। इस कुकृति के बाद एक बार फिर केजरीवाल सरकार का जनविरोधी चेहरा उजागर हो चुका है। वृषाली ने चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली की 22,000 आंगनवाड़ीकर्मी आने वाले निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का पूर्ण बहिष्कार करने वाली हैं। और सिर्फ आंगनवाड़ीकर्मी ही नहीं बल्कि उनके परिवार और आस-पड़ोस के लोग भी आप का निगम चुनाव में पूर्ण बहिष्कार करेंगे।