नई दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले छह महीनों से भी अधिक समय से भाजपा का हर एक कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ विरोध करता रहा है। यही कारण है कि आज एक बार फिर से 14 जिलों के विभिन्न 14 अवैध शराब के ठेकों को सील कर दिया गया है। पटेल नगर में अवैध शराब के ठेके को सील करने के दौरान गुप्ता ने केजरीवाल का पुतला फूंका और कहा कि पुलिस का रिकॉर्ड यह कहता है कि शराब के ठेके खुलने से दिल्ली में घरेलू हिंसा बढ़ी है जिसके जिम्मेदार केजरीवाल हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि महिलाएं, युवा, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन एवं समाजिक संगठन सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर कई अवैध शराब के ठेके को बंद करने का काम किया है। केजरीवाल ने जिस तरह से शराब माफियाओं के साथ मिलकर दिल्ली को शराब नगरी बनाने में लगे हुए हैं, उनकी मंशा भाजपा कभी कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि एक पर एक बोतल फ्री देने का सबसे बुरा असर फैक्ट्रियों में काम कर रहे दिहाड़ीदार मजदूरों पर एवं फैक्ट्री मालिकों के ऊपर पड़ा है क्योंकि फैक्ट्री में काम करने की जगह मजदूर शराब के ठेकों के सामने लाइन में लगे रहे। गुप्ता ने कहा कि आज मुख्य बाजारों में महिलाओं को चलने में समस्या हो रही है क्योंकि शराब के ठेकों के सामने लगी लंबी लाइन से वे असहज महसूस कर रही है।