भाजपा ने 2012 में हुए नगर निगम चुनाव के मद्देनजर जारी अपने मेनिफेस्टो में 100 मल्टीलेवल पार्किंग का वादा किया था लेकिन इन 10 सालों में भाजपा शासित एमसीडी 100 गाडिय़ों की पार्किंग तक नहीं बना पाई। यह कहना है आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को एमसीडी के मुख्य कामों से अवगत कराने के लिए एक नई सीरीज की शुरुआत की है। इसी के तहत मंगलवार को सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में पार्किंग की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्किंग एक गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ भाजपा शासित एमसीडी जिम्मेदार है। फ्रॉस्ट एंड सुलिवन नामक संस्था की स्टडी के अनुसार दिल्ली में औसतन एक व्यक्ति अपनी जिंदगी के 80 घंटे सिर्फ पार्किंग ढूंढऩे में लगा देता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2012 के मेनिफेस्टो में 100 मल्टीलेवल पार्किंग का वादा किया था लेकिन इन 10 सालों में 100 गाडिय़ों की पार्किंग तक नहीं बना पाए। 2017 के चुनाव में साउथ एमसीडी ने 27 पार्किंग का वादा किया, भाजपा उसमें भी फेल रही। 2 करोड़ की आबादी के अनुसार दिल्ली में करीब एक करोड़ वाहनों की पार्किंग की जरूरत है। सौरभ भारद्वाज ने भाजपा शासित एमसीडी पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने पार्किंग को लेकर एमसीडी को कई बार फटकार लगाई है। अस्पतालों और मॉल्स की पार्किंग पूरी तरह मुफ्त होती हैं लेकिन एमसीडी और पार्किंग माफियाओं की सांठगांठ के कारण अवैध रूप से शुल्क लिया जा रहा है।