नई दिल्ली-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा जनमत संग्रह 2020 के मुद्दे को पहले भी किसी ने समर्थन नहीं किया था और आज आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को पुन: हवा देकर जो देश विरोधी काम कर रही है, उसे आज स्वयं खालिस्तानी नेता ने खारिज कर दिया है। भाजपा नेताओं ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया कि आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक खालिस्तानी जनमत संग्रह 2020 की बात उठाकर अपनी देशविरोधी नीतियों को स्वयं ही उजागर कर दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के खतरनाक मंसूबों से पंजाब की जनता को आगाह करते हुए राष्ट्रवादी और देश की एकता की सबसे बड़ी समर्थक भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की है। सिरसा ने कहा कि कांग्रेस ने देश विभाजन के समय भी गुरुनानक जन्मस्थली को भारत में करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया और बाद में वर्ष 1965 एवं 1971 युद्ध के दौरान आए मौकों को भी गंवा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के समय सिखों के सबसे बड़े धर्मस्थल अकाल तख्त पर हमला किया गया जबकि नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्री तख्त के सामने नतमस्तक होकर पंजाब की खुशहाली की बात करते हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिखों की भावनाओं को जिस बेहतर ढंग से समझते हैं और उसके अनुरुप काम करते हैं वैसा भाव विपक्ष के किसी भी अन्य नेता में नहीं है।