नई दिल्ली- महाराष्ट्र अपने ऐतिहासिक किलों, खूबसूरत बीच, धार्मिक और ऐतिहासिक स्मारकों, हिल स्टेशंस, वन्य जीवन, एडवेंचर स्पोट्र्स, विदेशी रसोई, सांस्कृतिक आयोजनों, परिवहन की कनेक्टिविटी आदि के कारण सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। महाराष्ट्र टूरिज्म ने असीम अवसरों का सृजन करने, ग्राहकों की राय लेने और ट्रैवल ट्रेड से जुडक़र बाजार की संभावनाएं तलाशने के लिए के लिए देश में एक 9 सिटी रोड शो टूर शुरू किया है। इस अभियान के तहत महाराष्ट्र टूरिज्म ने दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया। कार्यक्रम में पर्यटन निदेशालय में उपनिदेशक श्रीमंत हरकर और पर्यटन विशेषज्ञ अजीत मोहिते मौजूद रहे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार में डायरेक्टर ऑफ डायरेक्टोरेट ऑफ टूरिज्म मिलिंद बोरिकर ने कहा कि महाराष्ट्र टूरिज्म में हम रोड शो की श्रृंखला का आयोजन कर रहे हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र में टूरिज़्म उद्योग और इंटर-स्टेट ट्रैवल एवं टूरिज्म के अवसरों को बढ़ाना है। हमें खुशी है कि कोविड की दूसरी लहर के बाद, महाराष्ट्र में हॉस्पिटलिटी सेक्टर में स्थिर गति से सुधार हो रहा है और ट्रैवल कंपनियों द्वारा बुकिंग बढ़ रही है। दिल्ली में महाराष्ट्र टूरिज्म रोड शो को मिली इतनी शानदार प्रतिक्रिया बहुत उत्साहवर्धक है। हम अन्य शहरों में भी ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं। महाराष्ट्र में टूरिज्म के हर सेगमेंट में अपार क्षमता है, जिससे पर्यटकों को घूमने के लिए असीम अवसर मिलते हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र राज्य पर्यटकों को बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान करता है।